Thursday, March 26, 2009

घर पर इन्टरनेट

घर पर इन्टरनेट लग गया है। बड़ा अच्छा लग रहा है। अब सोचना है कि इसका क्या करना है। एक ज़माने में लोग पड़ोसी को देखकर फ्रिज खरीद लेते थे और फ़िर सोचते थे कि इसमे क्या रखना है। नई चीजों और पुराने लोगो के बीच ऐसा होता रहता है।
फ्लिकर पर मेरी खीची हुई तस्वीरे है। अपनी इस गैलरी को और सवारुंगा। सर्फिंग करूँगा और नेट की दुनिया के बारे में जानूंगा। लोगो के ब्लॉग पढूंगा और अपने ज्ञान बढाऊंगा। ब्लॉग पर हिन्दी फॉण्ट के उपयोग के बारे में सीखूंगा।
बाय।

No comments: